जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट

JEE Advanced 2025 में शामिल हुए लाखों कैंडिडेट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है. आईआईटी कानपुर ने 02 जून 2025 को जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट और जेईई एडवांस्ड फाइनल आंसर की, दोनों के डायरेक्ट लिंक

https://jeeadv.ac.in/

पर उपलब्ध हैं.

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी रिलीज की है. इस साल कोटा के रजित गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. जेईई एडवांस्ड में लगातार दूसरे साल टॉपर कोटा से है. इस साल जेईई एडवांस्ड 2025 की विषयवार कटऑफ में 3% की कमी देखने को मिली है. ओवरऑल जेईई एडवांस्ड कटऑफ 109 से घटकर 76 हो गई है, जो पिछले साल से लगभग 30% कम है.


Comments

Popular posts from this blog

The Executive Council of the University of Delhi has approved the first-semester syllabus of the four-year undergraduate programmes

GGSIPU spot round II Counselling schedule for MBA Programmes

NATA 2022 : Public Notice (Announcement of NATA - 2022 for admission of 1st year of 5A years B. Arch Degree Course)